टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में करीब एक हफ्ते से दुनिया की दिग्गज टीमे पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक टिकट के लिए जद्दोजहद कर रही है. आज तय हो जाएगा कि आखिर वो कौन सी दो टीमे हैं. जो जुलाई-अगस्त में होने वाले खेलों के महाकुंभ में जगह बना पायेगी.
आज सेमीफाइनल की जंग
आज जो चार टीमे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. उनमे भारत, जर्मनी, अमेरिका और जापान है.भारतीय टीम के सामने आज जर्मनी की चुनौती होगी . जर्मनी दुनिया की पांचवी नंबर की टीम है. लिहाजा, मेजबान भारत के सामने इस दीवार को लांघने के लिए जोरदार मेहनत तो करनी ही पड़ेगी. जर्मनी ने ग्रुप चरण में भी धमाकेदार खेल दिखाकर सभी को बेहतरीन फॉर्म का संकेत दिया है.
भारत ने ग्रुप बी के अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ 1-0 से शिकस्त झेली थी. इस हार के पीछे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं करना रहा . अगर इस मैच में भारत मिले मौके को गोल दागने में सफल होती , तो पहले मैच में ही टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करती .हालांकि, इस शिकस्त के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की थी. पहले न्यूजीलैंड और इसके बाद इटली के खिलाफ इतना धामाकेदार खेल दिखाया कि सभी की मुरीद मेजबान टीम हो गयी. इटली के खिलाफ तो भारतीय लड़कियो ने गोलों की बारिश ही कर दी , उदिता, सलिमा टेट, नवनीत ने तो ताबड़तोड़ हमले कर गोल दागे और 5-1 से बड़ी जीत दिला दी
आज जर्मनी से भिड़ेगा भारत
भारत के सामने चुनौती सेमीफाइनल में जर्मनी से है. लिहाजा, टीम की कोशिश इस दीवार को पार करने की होगी. क्योंकि अगर इस मैच मे विजय हासिल करती है, तो ओलंपिक टीम पक्का होने के साथ ही फाइनल में पहुचेगी और वहां भी जीत दर्ज करने की संभावना बढ़ जाएगी.
भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने की रही है. पिछले दो मैचों में अपनी कमियों को सुधारा ही है. जिसका नतीजा भी निकला . इसे ओर बेहतर करने की कोशिश आखिरी चार की जंग में होगी . भारत का डिफेंस भी पिछले मैचो में मजबूत नजर आया, उम्मीद है कि जर्मन आक्रमण को इसे भेदने में दिक्कत होगी.
झारखंड की बेटियां करेंगी कमाल
अभी जिस तरह की फॉर्म में उदिता का दिखा है . इसके साथ ही सलिमा टेट, ब्यूटी डूंगडूग, नवनीत ने जैसा खेल प्रतियोगिता में दिखाया है. इससे टीम के हौंसले बुलंद है. झारखंड की भी चार प्लेयर भारतीय टीम में शामिल हैं. निक्की प्रधान, ब्यूटी डूंगडूंड , सलिमा टेटे और संगीता कुमारी इनसे भी घरेलू दर्शकों को काफी आस होगी. सभी की ख्वाहिश होगी कि इनके प्रदर्शन से भारत ओलंपिक में हिस्सा लेने का सपना पूरा करे .
मालूम हो कि ओलंपिक क्वालीफायर में कुल आठ टीमें रांची में घमासान कर रही है. जो भी टूर्नामेंट में शीर्ष तीन टीम होगी. वही जुलाई अग्सत में होने वाले खेलों के महाकुंभ में क्वालिफाइ करेगी. आपको बता दे पिछले ओलंपिक में भारत सेमीफाइनल में जगह बनायी थी. जो की भारतीय महिला हॉकी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
4+