FIH ओलंपिक क्वालीफायर: इटली ने पेनल्टी शूट आउट में चिली को किया ढेर, तो न्यूजीलैंड ने चेक रिपब्लिक को हराया


Tnp sports:- पेरिस में होने वाले ओलंपिक में इटली की टीम तो टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है.अपने आखिरी पुल मैच में उसे भारत ने 5-1 के बड़े अंतर से हराया था. हालांकि, उसके पहले ही ओलंपिक में भागीदारी के अरमान धुमिल हो गये हैं. क्रासओवर मैच में इटली ने शानदार खेल की बानगी पेश की औऱ अंत तक जीत की जद्दोजहद औऱ जुझारुपन दिखाया. चिली ने भी उसी कड़ी टक्कर दी औऱ अपने जिद्दी खेल से निर्धारित समय में स्कोर 2-2 की बरबारी पर रखा . मैच का फैसला पेनल्टी शूट आउट के जरिए हुआ. इटली ने चिली को 4-3 से पराजित किया.

न्यूजीलैंड ने चेक रिपब्लिक को दी शिकस्त
इधर, क्रास ओवर मैच में ही न्यूजीलैंड ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ बेहतरीन खेल की बानगी पेश की. किवी टीम के जोर औऱ ताबतोड़ हमले के सामने चेक टीम बेबस दिखाई पड़ी . हालांकि, पहले क्वार्टर तक चिली ने भी कीवियो के दांत खट्टे कर दिए . लेकिन, बाद न्यूजीलैंड के प्लेयर्स मैच में हावी हो गये औऱ मुकाबला 2-0 से जीत लिया. न्यूजीलैंड की ओर से डोर केटी और सी समांथ ने एक-एक गोल दागा और अपनी टीम की जीत में अहम किरदार निभाया.

4+