धनबाद(DHANBAD): झारखंड में भ्रस्ट अधिकारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. पूजा सिंघल, वीरेंद्र राम, छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है और इधर बुधवार को एसीबी ने दुमका में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता संजय कुमार को रांची से गिरफ्तार कर धनबाद लाया है. दुमका में पदस्थापित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बुधवार को धनबाद एसीबी की गिरफ्त में आ गए. इनकी गिरफ्तारी रांची के अर गोड़ा स्थित आवास से धनबाद से पहुंची टीम ने बुधवार की सुबह की. उसके बाद उन्हें धनबाद लाया गया है.
गिरिडीह में रहते हुआ था मुक़दमा
जानकारी के अनुसार गिरिडीह में जब वह पदस्थापित थे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा संख्या 2 \ 18 बताया गया है. इसके अलावा भी इन पर दो मामले दर्ज हैं यानी धनबाद के एसीबी के पास संजय कुमार के खिलाफ तीन मामले दर्ज है. जिस मामले में उनकी गिरफ़्तारी हुई है यह मामला 2018 का है लेकिन गिरफ्तारी 2023 में हुई है.उस समय वह गिरिडीह में पोस्टेड थे. एक अन्य मामले में आपदा प्रबंधन विभाग के रिकॉर्ड से भी छेड़छाड़ करने का भी आरोप है. झारखंड में भ्रष्टाचार करने वाले अब एक-एक कर सलाखों के पीछे जा रहे है. ACB भी सक्रिय हो गया है. पुराने मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही है और घूसखोर अधिकारी पकड़े जा रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+