दुमका(DUMKA): दुमका एसीबी की टीम ने बुधवार की दोपहर पांच हजार रुपया घूस लेते हुए जामा थाना के सहायक अवर निरीक्षक गोपाल प्रसाद साह को महारो से रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वह दुर्घटनाग्रस्त ई रिक्शा का दुर्घटना रिपोर्ट न्यायालय भेजने के एवज में रिश्वत ले रहा था. परिवादी उत्तम कुमार की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्यवाई की.
यह है मामला
जानकारी के अनुसार उत्तम कुमार का 4 महीने पहले ई रिक्शा दुर्घटना होने के कारण जब्त हुआ था. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. मामला कोर्ट में लंबित है. मोटरयान निरीक्षक द्वारा दुर्घटना रिपोर्ट जामा थाना को भेज दिया गया था. थाना से उस रिपोर्ट को कोर्ट भेजना था. दुर्घटना रिपोर्ट कोर्ट भेजने के बदले कांड के अनुसंधान कर्ता जामा थाना के ASI गोपाल प्रसाद सह ₹5000 रिश्वत की मांग कर रहा था. परिवादी रिश्वत देना नहीं चाहता था, इसलिए उसने इसकी शिकायत एसीबी से की. शिकायत मिलते ही एसीबी ने अपने स्तर से मामले की जांच की. जब मामला सत्य प्रतीत हुआ तो एसीबी ने जाल बिछाया. एसीबी के कहने पर उत्तम ने एएसआइ को फोन कर बताया कि पैसों का बंदोबस्त हो गया है. गोपाल ने उसे महारो बुलाया. जैसे ही उत्तम ने उसे रुपया दिया तो पहले से सतर्क एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के पश्चात उसे एसीबी कार्यालय लाया गया जहाँ कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+