धनबाद(DHANBAD) | जम्मू में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाने वाली टीम में शामिल रहे अभियंता अनिल खंडेलवाल अब हाजीपुर में बैठकर धनबाद रेल मंडल का भी काम देखेंगे. रेलवे बोर्ड ने उन्हें पूर्व मध्य रेल हाजीपुर का नया जनरल मैनेजर बनाया है. पूर्व मध्य रेल के अधीन सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे डिविजन आते है. डिवीजन का क्षेत्र बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश तक है. हाजीपुर में जीएम बनने से पहले खंडेलवाल गति शक्ति के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे. गति शक्ति प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. 16 मंत्रालय मिलकर देश के आधारभूत संरचना को मजबूत करने का काम कर रहे है.
खंडेलवाल रेलवे की तरफ से गति शक्ति के नोडल ऑफिसर थे
खंडेलवाल रेलवे की तरफ से गति शक्ति के नोडल ऑफिसर थे. भारतीय रेलवे इंजीनियर सेवा के 1987 बैच के अधिकारी खंडेलवाल सिविल इंजीनियर है. वह आईआईटी, रुड़की से एमटेक भी कर चुके है. चेनाब पर रेलवे पुल बनाने में भी इनका योगदान रहा है. माना जाना चाहिए कि नए महाप्रबंधक अनिल खंडेलवाल के अनुभवों का लाभ धनबाद रेल मंडल को भी मिलेगा, धनबाद रेल मंडल राजस्व देने में तो अव्वल है, लेकिन राजस्व के अनुपात में इस रेल मंडल को सुविधा नहीं मिलती. लगातार शिकायतें की जाती है, सीधी ट्रेनों की मांग की जाती है, लेकिन मिलती नहीं है. पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबंधक बनने से धनबाद रेल मंडल की व्यवस्था में क्या परिवर्तन होता है, इस पर सब की नजर बनी रहेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+