प्रोजेक्ट के विरोध में महिलाओं ने कई वाहनों में की तोड़-फोड़


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद में आज महिलाओं का रौद्र रूप दिखा. सरायढेला थाना के बलियापुर हीरक रोड में दयाल कुंज कॉलोनी के समीप आज जमीन कारोबारी और कोड़ाडीह बस्ती के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट करने में महिलाएं आगे-आगे थी.
जानकारी के अनुसार चार हाईवा व एक कार में तोड़फोड़ की गई है. सूचना के अनुसार कई जमीन कारोबारी मिलकर वहां एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है. कोड़ाडीह बस्ती के लोग जमीन को अपना बता रहे थे और कह रहे थे कि हम जेसीबी चलाने नहीं देंगे.
कई दिनों से इसको लेकर तनातनी चल रही थी, लेकिन आज स्थिति मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गई. मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे है.
4+