गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र एवं गांधी थाना क्षेत्र में अलग-अलग छापेमारी अभियान चला कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के वरीय पुलिस अधिकारी ने दी. बता दें कि साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 27 मोबाइल फोन एवं अलग-अलग कंपनियों के 32 सिम कार्ड बरामद किया गया है. फिलहाल इन शातिर साइबर अपराधियों के निशानदेही पर उनके अन्य साथियों को पुलिस ढूंढने में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अन्य साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.
साइबर क्राइम के लगातार मामले आ रहे सामने
बता दें कि साइबर अपराध के मामले में पहले झारखंड के जामताड़ा का नाम सामने आया करता था. लेकिन हाल के दिनों में साइबर अपराध के लगातार मामले राज्य के अलग-अलग जिलों से सामने आ रहे है. एक रिपोर्ट की माने तो झारखंड का देवघर, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह में साइबर अपराधी बड़ी संख्या में इस वारदात को अंजाम दे रहे है. हालांकि पुलिस सक्रियता से कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी झारखंड में साइबर क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है.
राज्य के लिए साइबर क्राइम बना चिंता का विषय
हाल के दिनों में सीआईडी द्वारा साइबर क्राइम को रोकने के लिए प्रतिबिंब पोर्टल लॉन्च किया गया था. जिसकी सहायता से सीआईडी की टीम साइबर क्राइम करने वालों पर पैनी नजर रख सके. हालांकि यह पोर्टल कितना कारगार है यह हाल के दिनों में पता चल जाएगा. लेकिन झारखंड में साइबर अपराध का बढ़ना कहीं ना कहीं राज्य के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
यह भी पढ़े
प्रेमिका ने कर दी ऐसी डिमांड कि प्रेमी ने कर दी हत्या, दुपट्टे से गला घोट कर उतारा मौत के घाट
4+