गढ़वा में हाथियों का तांडव, मवेशी चराने गए वृद्ध को उतारा मौत के घाट

गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हाथी यहां उत्पात मचा रहे हैं. इसी बीच एक जंगली हाथी ने एक 65 वर्षीय वृद्ध को कुचलकर मार डाला है. वृद्ध का शव जंगल में ग्रामीणों को क्षत-विक्षत हाल में बरामद हुआ. घटना चिनिया थाना क्षेत्र के खुरी पंचायत के नक्सली गांव पलामाटी टोला की है.
बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह छात्रधारी सिंह अपने पशुओं को चराने के लिए गांव के समीप जंगलों में गए हुए थे. लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं आए तब परिजनों द्वारा उनकी खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान गांव के जंगलों में उनका शव क्षत-विक्षत हालत में पाया गया. साथ ही कुछ ही दूरी पर हाथी को भी ग्रामीणों ने देखा.
ऐसे में आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा शव गांव लाया गया और इसकी सूचना चिनियां वन विभाग को दी गई. वहीं, चिनिया प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि हाथी द्वारा कुचलकर वृद्ध की हत्या करने की सूचना मिली है. घटना की सूचना मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
4+