दुमका:झामुमो का 46वां झारखंड दिवस संपन्न, सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना तो कल्पना ने घोषित की पार्टी की राजनीतिक दिशा

दुमका(DUMKA):प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में झामुमो द्वारा झारखंड दिवस मनाया जाता है. रविवार को 46वां झारखंड दिवस संपन्न हो गया. रविवार शाम शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा.प्रमंडल स्तरीय इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री हाफिजुल हसन, शुदिव्य सोनू सहित संथाल परगना प्रमंडल के तमाम विधायक शामिल हुए.अपने जनप्रिय नेता को सुनने प्रमंडल के सभी 6 जिलों से काफी संख्या में पार्टी समर्थक पहुंचे थे. ठंड भरी रात में खुले आसमान के नीचे बैठ कर समर्थक अपने नेताओं का भाषण सुनते रहे.भीड़ देख सीएम हेमंत सोरेन और पहली बार झारखंड दिवस के मंच पर पहुंची सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन उत्साह से लवरेज दिखी.
बजट के बहाने सीएम हेमंत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने बजट के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बजट में अमीरों के लिए तो बहुत कुछ किया गया लेकिन जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिलती उनके लिए कुछ भी नहीं किया गया.यह बजट लोक लुभावन और जिन राज्यों में चुनाव उसके मद्देनजर बजट पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में झारखंड को ठगने का काम किया है.
केंद्र सरकार सभी राज्यों का माई बाप, लेकिन किया जाता है सौतेला व्यवहार: सीएम हेमंत
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों का माई बाप होते है.सभी राज्यों पर बराबर नजर रखनी चाहिए. खासकर पिछड़े राज्यों पर विशेष नजर रखनी चाहिए,लेकिन आज हम सिर्फ देने वाले बन गए हैं, हमें मिलता कुछ भी नहीं है. हमें अपने हक और अधिकार पाने के लिए भी लड़ाई लड़नी पड़ती है.
लड़कर लेंगे केंद्र सरकार से 1.36 करोड़: कल्पना सोरेन
वहीं पहली बार झारखंड दिवस के मंच से सभा को संबोधित कर रही सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जोशीले अंदाज में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा की हूल सिर्फ एक शब्द नहीं यह विश्वास है. यह हूल अभी समाप्त नहीं हुआ है.इसे और आगे जारी रखना है क्योंकि झारखंड का 136000 करोड़ अभी तक हमें मिला नहीं है.
अब बाहें फैलाएगी झामुमो, अन्य राज्यों में लहराएगा परचम: कल्पना सोरेन
अपने संबोधन में कल्पना सोरेन ने लोकसभा तथा विधानसभा में झामुमो को मिले अपार र्जन समर्थन के लिए मंच से जनता का आभार व्यक्त किया, साथ ही पार्टी के राजनीतिक दिशा की भी घोषणा की,उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब अपनी बांहे फैलाएगा. अब हम सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी झामुमो का परचम लहराएंगे.इस संकल्प के साथ सभी को इस चुनावी सभा से वापस अपने घर जाना है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+