ईस्ट जोन के चैंपियनशिप का आज से शुभारंभ, झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन

रांची(RANCHI): - पूर्वी क्षेत्र विश्वविद्यालय स्तर पर चैंपियनशिप का एक बड़ा आयोजन रांची में आज से शुरू हो रहा है. यह चैंपियनशिप 8 फरवरी तक चलेगी इसमें लगभग 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. विश्वविद्यालय स्तर की यह चैंपियनशिप पहली बार झारखंड में आयोजित हो रही है. भारतीय विश्वविद्यालय संघ के बैनर तले यह बड़ा खेल आयोजन हो रहा है.
ईस्ट जोन चैंपियनशिप के बारे में जानिए विस्तार से
ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप का उद्घाटन 3 फरवरी को होने जा रहा है. रांची के महिललौंग स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में इसका आयोजन हो रहा है. झारखंड में पहली बार इस स्तर का टूर्नामेंट हो रहा है. ईस्ट जोन के 27 विश्वविद्यालय के शतरंज के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने के लिए रजिस्टर्ड हैं. शतरंज यानी चेस को लेकर यह सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के महाप्रबंधक डॉक्टर गोपाल पाठक ने कहा कि यह झारखंड के लिए यह गौरव की बात है. 27 विश्वविद्यालय के लगभग 200 खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सी जगन्नाथन ने कहा कि भारत में खेल के प्रति एक बड़ा अच्छा माहौल है. यह अपने आप में बड़ा आयोजन है. सरला बिरला विश्वविद्यालय को इसकी मेजबानी का सौभाग्य मिला है.
4+