चतरा के जंगल में फंदे से झूलता शव बरामद, नवविवाहिता का दो दिनों पूर्व पति से हुआ था विवाद


चतरा : जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के नवाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत क्षेत्र के असनालेबड़ गांव के जंगल मे एक नवविवाहिता ने पेड़ मे दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा लिया. इस घटना में उसकी मां के पर मौत हो गई। घटना में मृतक नव विवाहिता की पहचान केंवटा गांव निवासी सेवाकी भुईयां की 18 वर्षीय पुत्री सुनिका कुमारी के रूप मे की गई. घटना को लेकर बताया गया कि मृतिका के पिता सेवाकी भुईयां घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ईंट भट्ठे मे ईंट बनाने का कार्य करता है जहां वह दो दिनो पूर्व पति से हुए विवाद के बाद आई थी. मृतिका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री सुनिका कुमारी ने एक-डेढ़ माह पहले खुद की मर्जी से सदर थाना क्षेत्र के बधार गांव निवासी बुटानी भुईयां के प्रेम विवाह साथ किया था. जिसके बाद से ही दोनो पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था.
परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल
पिता ने बताया कि सरस्वती पूजा के दिन उसी पुत्री के साथ उसका पति बुटानी भुईयां ने मारपीट किया था जिसके बाद वह उसके पास आई थी. जिसको लेकर वह रविविर को अपनी पुत्री सुनिका के बधार गांव स्थित ससुराल मे फैसले के लिए जाने वाला था. लेकिन गुरुवार के दोपहर दो बजे के करीब उसकी पुत्री ईंट भट्ठे वाले स्थान से फोन पर बात करते निकली और दो घंटे बाद आस-पास के लोगो ने जंगल मे पेड़ से झूलता शव देखे जाने की सूचना दी. आत्महत्या से पूर्व मृतिका ने पेड़ के नीचे अपना एंड्रॉयड फोन और चप्पल नीचे रख दिया जिसे पुलिस ने बरामद किया है. घटना के बाद मृतिका के परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना के संभावित पहलुओं पर हो रही है जांच
वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसडीपीओ पर भारत रंजन बरवार, थाना प्रभारी अनिल उरांव, एसआई नवमी सिंह,एसआई दिलेश्वर पासवान व एसआई बाबूलाल टोप्पो पहुंचे. जहां एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने मामले की जांच पड़ताल की. जिसके बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घटना को लेकर एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार बात करते हुए बताया कि पुलिस की टीम घटना के हर संभावित पहलुओं की जांच कर रही है उन्होंने कहा कि मृतका के पिता के द्वारा घटना से संबंधित कारणो को बताया गया है. जिसके आधार पर पुलिस प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करेगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी.
4+