गढ़वा में नामांकन के पहले दिन राजनीतिक सरगर्मी दिखी तेज, उम्मीदवारों ने खरीदे पर्चे, नामांकन भी किया दाखिल


गढ़वा : जिले में नामांकन के पहले दिन राजनीतिक सरगर्मी देखी गई. कई पार्टियों के समर्थित उम्मीदवारो ने आज जहां पर्चा ख़रीदा तो वहीं कई उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल किया. पहले दिन श्री बंशीधर नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए एक नामांकन दाखिल हुआ. यह नामांकन श्री बंशीधर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेता राजू सिंह की पत्नी सुधा देवी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर के समक्ष दाखिल किया गया.
आठ लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र
श्री बंशीधर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए सुधा देवी के अलावा कुल आठ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं जबकि सात अन्य प्रत्याशियों ने भी पर्चा लिया है. वहीं गढ़वा नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ लेकिन कई दिग्गजों ने नामांकन पत्र खरीदे.
कार्यालय में दिन भर दिखी गहमा-गहमी
इनमें वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडे, अनिल कुमार पांडे, सुरेंद्र विश्वकर्मा, झामुमो की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष पिंकी केसरी के पति संतोष कुमार केसरी, कंचन साहू, विकास कुमार माली, संतोष कुमार सोनी और आशीष कुमार सोनी के नाम शामिल हैं. मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र से भी अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. इनमें वर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, मारुति नंदन सोनी और पुष्कर पांडे शामिल हैं. अध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त नजर आई. दूसरी ओर भाजपा कार्यालय में भी दिनभर गहमागहमी देखी गई.
रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार
4+