दुमका से बड़ी खबर : रामगढ़ चाकूबाजी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 15 जनवरी को हुई थी वारदात


दुमका(DUMKA): जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है.इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.घटना में एक किशोर की मौत हो गई थी, जबकि एक किशोर और एक किशोरी घायल हुए थे.
15 जनवरी की रात हुई थी वारदात
यह घटना 15 जनवरी की रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया और छोटा खैरबनी के बीच घटी थी.जामा थाना क्षेत्र के तातलोई में लगे मेला से लौटकर दो किशोर और एक किशोरी अपने गांव जा रहे थे.
सुनसान जंगल में पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी
रात करीब नौ बजे सुनसान जंगल के रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधी पहले से घात लगाए हुए थे.उन्होंने डेविड मरांडी, लखींद्र सोरेन और उनके साथ चल रही युवती को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया.अपराधियों ने तीनों से मोबाइल फोन और पैसे की लूटपाट शुरू कर दी.इसी दौरान युवती के साथ खींचातानी की गई, जिसका दोनों युवकों ने विरोध किया.
विरोध करने पर चाकू से किया हमला, एक की हुई थी मौत
विरोध होते देख अपराधियों ने चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा.खींचतान के दौरान डेविड मरांडी, लखींद्र सोरेन और युवती तीनों जख्मी हो गए.घटना में गंभीर रूप से घायल लखींद्र सोरेन को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.डेविड मरांडी का इलाज अभी भी जारी है, जबकि युवती के हाथ में चाकू लगने के कारण वह खतरे से बाहर है.
मामला था पेचीदा, पुलिस को नहीं मिल रहा था सुराग
घटना के बाद मामला काफी पेचीदा हो गया था और पुलिस को शुरुआती दौर में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग रहा था.इसके बाद पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया.गठित जांच टीम और तकनीकी शाखा के सहयोग से युवती द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने तीनों अपराधियों की पहचान की.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों सोनू कुमार मंडल, कन्हैया कुमार मंडल और अजय लायक को गिरफ्तार कर लिया.आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
गुरुवार की शाम एसपी ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच के कारण इस गंभीर मामले का सफल उद्भेदन किया जा सका.
4+