दुमका (DUMKA) : एक कहावत है...ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है. बहुत कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है हेमंत 2.0 केबिनेट में. अब इस चर्चा पर विराम लग गया कि हेमंत कैबिनेट में कौन मंत्री बनेगा. 11 मंत्री के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है.
संताल परगना प्रमंडल से बनाए गए 4 मंत्री जिसमें 3 को किया गया रिपीट
11 मंत्रियों के नाम देखें तो संथाल परगना प्रमंडल से चार विधायक को मंत्री बनाया गया है. जिसमें तीन मंत्री ऐसे हैं, जिन्हें रिपीट किया गया है. रिपीट होने वालों में दीपिका पांडे सिंह, हफीजुल हसन और इरफान अंसारी का नाम शामिल है. जबकि गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को पहली बार मंत्री बनाया गया है.
मंत्रिमंडल में गोड्डा जिला का दबदबा
गोड्डा जिला में तीन विधानसभा आता है. तीन में से दो पर कांग्रेस ने इस बार कब्जा जमाया. जबकि एक विधानसभा सीट से राजद के विधायक बने. तीन में से दो विधायकों को मंत्री की कुर्सी मिली जबकि पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव इस बार भी मंत्री पद से चूक गए. इतना ही नहीं सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र में गोड्डा जिला का सुंदर पहाड़ी प्रखंड भी आता है. इस प्रकार मंत्रिमंडल में गोड्डा जिला का दबदबा देखने को मिल रहा है.
मंत्रीविहीन रह गया उपराजधानी दुमका
तुलनात्मक रूप में देखें तो गोड्डा से सटे दुमका को झारखंड की उप राजधानी का दर्जा प्राप्त है. दुमका जिला में चार विधानसभा सीट आता है. हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में दुमका के चार में से तीन सीट पर झामुमो ने कब्जा जमाया. जबकि प्रमंडल के एकमात्र जरमुंडी विधानसभा सीट से भाजपा ने जीत दर्ज की. तीन-तीन विधायक देने वाला उप राजधानी दुमका एक बार फिर मंत्री विहीन ही रह गया. संभावना जताई जा रही थी की बसंत सोरेन या फिर लुईस मरांडी में से किसी एक को मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जब सरकार बनी तो दुमका जिला मंत्री विहीन था. जबकि इसी दुमका ने कई मंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री तक दिया है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+