रांची (RANCHI) : झारखंड की सरकार हर विभाग में तबादला कर रही है. खासतौर पर प्रशासनिक और पुलिस महासभा में तेजी से तबादला और पदस्थापन का दौर चल रहा है. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है.
जानिए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की पोस्टिंग के बारे में
गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार 2020 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कुमार शिवाशिव का तबादला हजारीबाग से करके उन्हें नगर पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर बनाया गया है. 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी जो वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे, उन्हें चाईबासा में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान बनाया गया है.उनका नाम पारस राणा है. राकेश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पलामू बनाया गया है.ऋतिक श्रीवास्तव भी 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी पोस्टिंग अपर पुलिस अधीक्षक अभियान चतरा के रूप में की गई है.एस मोहम्मद याकूब को सीडीपीओ हुसैनाबाद बनाया गया है.ललित मीणा को चैनपुर गुमला का एसडीपीओ बनाया गया है. वहीं अमित आनंद को जो 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उनको एसडीपीओ हजारीबाग बनाया गया है.
4+