Sahibganj News:राजमहल में जयराम महतो के कार्यक्रम का टूटा मंच, कूदकर टाइगर ने बचायी अपनी जान


साहिबगंज(SAHIBGANJ): झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है.सभी राजनीतिक दल अपने अपने स्तर से अपनी जीत के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए है, वहीं कुछ ऐसे भी नेता है, जो किसी बड़ी पार्टी से तो नहीं है, लेकिन जनता में उनती लोकप्रियता कापी ज्यादा है, वो इसी के आधार पर चुनाव में हुंकार भरने की तैयारी कर रहे है. जिसमे जयराम महतो का नाम भी पहले नंबर पर आता है.
राजमहल में जयराम महतो के कार्यक्रम का टूटा मंच
आज जयराम महतो के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो घायल भी हो सकते थे. आपको बताये कि आज राजमहल विधानसभा क्षेत्र के मुंडली मैदान में बदलाव संकल्प सभा का आयोजन किया गया था,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्री य अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो शामिल हुए थे, लेकिन जब टाइगर जयराम महतो मंच को संबोधित कर रहे थे,तभी अचानक मंच टूटकर बिखर गया
कूदकर टाइगर ने बचायी अपनी जान
हालांकि किसी तरह मंच से कूदकर जयराम महतो ने अपनी जान बचायी. वहीं मंच टूटने की घटना के बाद कार्यक्रम में भागदौड़ मच गया. कुछ देर बाद माहौल सामान्य होने के बाद टाइगर जयराम महतो ने टूटे मंच से नीचे उतरकर सभा को संबोधित किया.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+