साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले में राशन कार्ड धारकों के बीच बटने के लिए आया 350 क्विंटल चावल गायब हो गया. यह अनाज दो ट्रैकों पर 13 मार्च को एफसीआई के महादेवगंज स्थित गोदाम से झरना कॉलोनी स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम के लिए चला था. लेकिन आज तक गोदाम में नहीं पहुंचा, सहायक गोदाम प्रबंधक ललित कुमार ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी. जिरवाबाड़ी थाना में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला यह है कि ट्रक मालिक ने गोदाम प्रबंधक एमजीएम की रिसीविंग दिखाई.लेकिन एमजीएम का कहना है कि ट्रक मालिक ने कुछ देर में ट्रक पहुंच जाने की बात कर उसका हस्ताक्षर कर लिया था. एमजीएम ललित कुमार के अनुसार 13 मार्च को एफसीआई के महादेव गंज में स्थित गोदाम के उठाओ प्रभारी चंदन गुप्ता ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजी जिसमें कहा गया कि ट्रक संख्या JH 04 3627 और WB 57 B 9094 से 707 बोर में कुल 350 क्विंटल अनाज आ रहा है. इसके कुछ देर बाद ट्रक मालिक आजाद यादव पहुंचा और बताया कि ट्रक जाम में फंस गया है. कुछ देर में आ जाएगा इसलिए चालान रिसीव कर लीजिए एमजीएम का कहना है कि विश्वास में उसने साइन करा लिया.लेकिन अगले दिन तक ट्रक मालिक को कॉल करने पर वह आज तक कॉल रिसीव नहीं किया.इसके बाद उसने 30 मार्च को विभागीय अधिकारी के साथ-साथ जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलने के बाद 30 मार्च की शाम करीब 3:00 बजे पुलिस ने गोदाम पहुंच कर जांच पड़ताल की. वह अनाज लोडिंग अनलोडिंग करने वाले मजदूरों से बात की तो उन लोगों ने अनाज आने के बाद से इनकार किया. गोदाम की वेबसाइट पर भी मेरा दर्ज नहीं है.इसके बाद पुलिस ने एमजीएम वह ट्रक मालिक को थाना बुलाया लेकिन ट्रक मालि क नहीं पहुंचे.गायब 350 क्विंटल चावल करीब 12.25 लाख रुपए की कीमत है.यह चावला मार्केट में ₹35 किलो की है.
दोषियों पर की जाएगी सख्तकार्रवाई
वहीं इस मामले में डीएसओ जेके मिश्रा ने कहा कि 350 क्विंटल चावल का हिसाब नहीं मिल रहा है.एफसीआई का कहना है कि अनाज 13 मार्च को ही भेज दिया गया था, मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्तकार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर
4+