दुमका(DUMKA): चुनाव के वक्त विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी कार्यालय खोला जाता है. लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनावी कार्यालय खोलने में भाजपा ने तत्परता दिखाते हुए चुनाव की घोषणा से पूर्व ही दुमका शहर के बाबू पाड़ा स्थित एक भवन में अपना चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया है. जहां आए दिन बैठक होती है या यूं कहें कि चुनाव संपन्न होने तक लोकसभा चुनाव की तमाम गतिविधियों इसी कार्यालय से संचालित होगी.
बुधवार को चुनावी कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक आयोजित हुई. दुमका लोक सभा के महिला मोर्चा के संयोजक नीतू झा की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित हुई. बैठक में दुमका लोकसभा अंतर्गत तमाम विधानसभा के संयोजक, सह संयोजक और जिला स्तरीय महिला मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुई. बैठक चल रहा था इसी दौरान प्रदेश स्तरीय एक भाजपा नेत्री बाथरूम गई. इसे महज संजोग कहें कि बाथरूम का दरवाजा लॉक हो गया. बाथरूम में बंद महिला नेत्री ने पहले तो दरवाजा खोलने का हर संभव प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो उसने इसकी जानकारी बैठक में शामिल महिला मोर्चा के अन्य कार्यकर्ताओं को दी. जानकारी बाहर आते ही बैठक में शामिल महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच अफरा तफरी फैल गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी भी शामिल थी. लकड़ी मिस्त्री को बुलाया गया और आरी ब्लेड के सहारे दरवाजे के लॉक को काटा गया. उसके बाद महिला नेत्री बाथरूम से बाहर निकल सकी. इस दौरान लगभग 2 घंटे तक वह बाथरूम में बंद रही. बाहर निकालने के बाद उसके साथ साथ तमाम कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+