दुमका (DUMKA): बिहार में शराब बंदी क्या हुई, शराब माफियाओं ने दुमका के रास्ते शराब की खेप बिहार पहुचाने का रास्ता अख्तियार कर लिया. आए दिन इसका खुलाशा हो रहा है. शराब तस्कर तरीका बदल-बदल कर शराब को बिहार पहुचा रहे है. लेकिन कभी-कभी दुमका पुलिस शराब तस्कर के मंसूबे पर पानी फेर देती है.
भागलपुर जा रही थी ट्रक
ऐसा ही एक मामला सामने आया है. मंगलवार की रात्री दुमका जिला के हंसडीहा दुमका स्टेट हाइवे पर हंसडीहा थाना की पुलिस रात्री गश्ती पर थी. इसी बीच दुमका के रास्ते ट्रक भागलपुर की और जा रही थी. ट्रक के उपर पुआल लोड देख पुलिस को संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस द्वारा वाहन को रुकवाकर जांच की गई तो पुवाल के नीचे करीब 150 पेटी रॉयल पार्टी नाम के अवैध शराब बरामद हुआ, जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि शराब को कहां से कहां ले जाया जा रहा था, इस अवैध कारोबार में कितने लोग संलिप्त है, मास्टर माइंड कौन है, सहित अन्य ऐंगल को भी खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार जांच जारी है बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+