धनबाद रेल मंडल में रिजर्वेशन के 4430 टिकट 4 दिनों में हुए रद्द, कोडरमा में 981


झुमरी तिलैया (JHUMRI TELAIYA): भारतीय सेना में बहाली को लेकर केंद्र की लाई गई अग्निपथ योजना का देश के कोने-कोने में विरोध हो रहा है. इस दौरान कई राज्यों में सरकारी संपत्तियों सहित रेलवे को भारी नुकसान पहुंचने की घटना हो रही है. सुरक्षा में राज्य और देश की कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. 17 से 20 जून तक ट्रेनों के रद्द करने की वजह से पूरे धनबाद रेल मंडल में 4430 रिजर्वेशन की टिकटें कैंसिल हुईं. जिसमें 2029505 रुपए वापस किए गए. इसकी जानकारी वरीय वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश पांडे ने दूरभाष पर दी. वहीं अन्य रिजर्व 3067 जनरल टिकट भी वापस किए गए. जिसमें 2,16,625 रुपए की राशि कोडरमा में लौटाई गई. कोडरमा रेलवे के आरक्षण काउंटर में 17 जून को 225, 18 जून को 292, 19 जून को 249 और 20 जून को 215 टिकट कुल 981 टिकट के 4,33,810 रुपए की राशि रिफंड की गई.
यह भी पढ़ें:
अग्निपथ के हंगामे में भेंट चढ़ रही रेल गाड़ियां, जानिये एक डिब्बे को बनाने में कितना लगता है पैसा
भारतीय रेलवे को झेलना पड़ा अग्निपथ योजना का विरोध
देश में अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल मचा हुआ. युवा सड़कों पर उतर आए हैं. वे कहीं सड़क जाम कर रहे हैं तो कहीं रेल जाम कर रहे हैं. कई जगह विरोध हिंसा और आगजनी तक भी पहुंच चुका है. उनके इस विरोध का सबसे ज्यादा खामियाजा भारतीय रेलवे को भुगतना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारी रेल तो रोक ही रहे हैं, साथ ही साथ ट्रेनों में आग भी लगा रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से आग की लपटों में सिमटे हुए कई ट्रेनों की तस्वीरें आ रही हैं. बोगियां, इंजन सभी फूंकी जा रही हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे को काफी नुकसान हो रहा है. क्या आपको पता है कि जिन बोगियों और इंजनों को फूंका जा रहा है, उन्हें बनाने में करोंड़ो का खर्च आता है.
क्या है अग्निपथ योजना
अग्निपथ नामक नई योजना सेना में कम अवधि के लिए युवाओं की बहाली के लिए केंद्र सरकार ने लॉन्च् की है. लेकिन इसका समूचे देश में विरोध हो रहा है. दरअसल कई सालों से सेना में बहाली बंद है. युवा पिछले चार-पांच सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे थे कि बहाली निकलेगी तो वो सेना में शामिल होने के अपने सपने को पूरा करेंगे. लेकिन जब उन्होंने महज चार साल वाली बहाली का विज्ञापन देखा तो वे बिफर गए. जगह-जगह आंदोलन होने लगे. कई जगह प्रदर्शन हिंसक भी होने लगा है. अब खबर है कि सरकार ने अग्नि वीरों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है.
रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया
4+