गुमला पॉलिटेक्निक को जिला का ग्रीन चैम्पियन अवार्ड, DC ने नवाज़ा प्रमाण पत्र


गुमला (GUMLA): केंद्रीय ग्रामीण शिक्षा विभाग की ओर से संचालित महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ने जनवरी में गुमला पॉलिटेक्निक को जिला का ग्रीन चैम्पियन अवार्ड दिया था. यह संस्थान स्वच्छता, सैनिटेशन, वेस्ट मैनेजमेंट, जल प्रबन्धन, उर्जा प्रबन्धन, स्वास्थ्यप्रद वातावरण और हरित प्रबन्धन की श्रेष्ठता के आधार पर प्रमाण पत्र देता है. इस आशय का प्रमाण पत्र मंगलवार गुमला जिला के जिलाधिकारी सुशान्त गौरव ने संस्थान के निदेशक अभिजित कुमार और शासी निकाय की सदस्या रेणुका यशस्वी को सौंपा.
गुमला पॉलिटेक्निक ने बढ़ाया झारखंड का गौरव
मौके पर निदेशक ने कहा कि गुमला पॉलिटेक्निक समाज की सारी विधाओं और मानदण्डों में अपना छाप छोड़ने में सफल रहने के साथ ही गुमला जिला और झारखंड राज्य का गौरव बढाने में सफल रह रहा है. इसके लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं को उन्होंने आभार जताते हुए आगे भी दुगने जोश से कार्य करने को प्रेरित किया. उपायुक्त सुशान्त गौरव ने कहा कि गुमला पॉलिटेक्निक एक प्रतिष्ठित और जिला को गौरवान्वित करने वाला संस्थान है, और उन्हें उम्मीद है कि झारखंड के छात्रों का भविष्य सँवारने के लिए संस्थान हमेशा प्रयासरत्त रहेगा.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+