फूड पॉइजनिंग की शिकार हुईं कौशल विकास केंद्र की डेढ़ दर्जन छात्राएं, जिम्मेदार कौन


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के मानगो एनएच 33 स्थित कौशल विकास केंद्र में सुबह का नाश्ता करने के बाद हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की तबियत अचानक खराब हो गई. सभी छात्राओं को उल्टी की शिकायत होने लगी. इधर मामले की जानकारी से प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन–फानन में सभी को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार छात्राओं को फूड पॉइजनिंग की शिकायत है. छात्राओं ने कुछ ऐसा खा लिया है जिससे उन्हें फूड पॉइजनिंग हुआ है.
यह भी पढ़ें:
मंगाया था ऑनलाइन खाना
कुछ बच्चियों का कहना है कि उन्होंने बर्थडे पार्टी के लिए ऑनलाइन खाना मंगाया था. जिस कारण उनकी तबियत खराब हो गई है. हालांकि, एक छात्र ने बताया कि सुबह उन्हें नाश्ता में अंडा करी दिया गया था. जिसे खाने के बाद से ही उनकी तबियत खराब हो गई. इस मामले में प्रबंधन चुप्पी साधे बैठा है. प्रबंधन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.
इनकी तबीयत बिगड़ी
संजना कुमारी, दुलारी टूडू, प्रतिमा मुर्मू, पूजा हेंब्रम, सुनैना माझी, बूटी हेंब्रम, लक्ष्मी हेंब्रम, रिंकू कुमारी, मोहिनी मलिक, बबीता मुंडा और साक्षी सबर के अलावा 20 अन्य शामिल है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+