पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, एक-एक अवैधी देसी पिस्टल व कट्टा समेत 06 कारतूस बरामद


खूंटी (KHUNTI): खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से अवैध एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 06 कारतूस, चंदा रसीद, मोबाईल फोन और बाइक बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक खूंटी को तोरपा थाना क्षेत्र में पीएलएफआई के कुछ सदस्यों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक (अभि०), खूंटी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा और पुलिस निरीक्षक, तोरपा अंचल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर बडरू टोली से सरना टोली के बीच निर्माणाधीन मकान के पास से उनकी गिरफ्तारी की.
यह भी पढ़ें:
खूंटी पुलिस ने PLFI उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
करते थे लेवी वसूली का काम
गिरफ्तार उग्रवादी ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पीएलएफआई कमांडर मंगरा लुगुन द्वारा मुठभेड़ में मारे जाने से पहले इन्हें हथियार दिया गया था. इसके बाद से यह लोग नेटवर्किंग और लेवी वसूली का काम करते थे.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूटी
4+