बढ़े होल्डिंग टैक्स के विरोध में झुमरी तिलैया में बंद रही दुकानें, सड़कों पर उतरे लोग, लगाए नारे


कोडरमा(KODERMA): राज्य सरकार की ओर से होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी की खबर से लोगों में नाराजगी है. तब से राज्य में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है. इसी क्रम में कोडरमा के झुमरी तिलैया में होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आज दुकानें बंद रहीं. तिलैया बाजार के सभी दुकानदारों ने भी दुकानें बंद रखीं. झंडा चौक सहित शहर के व्यावसायियों को दुकान बंद रखने की अपील की गई थी.
ये भी पढ़ें:
धरना-प्रदर्शन, बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया
कुछ दिन पूर्व भी व्यावसायियों की बैठक हुई थी. जिसमें बाजार बंद कराने का एलान किया गया था. शनिवार को शहर के सभी दुकानदारों ने सुबह से ही अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया था. बैनर के साथ लोग सड़क पर उतरे. सरकार के विरोध में नारे लगाए. सरकार से होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की. वार्ड पार्षदों ने तिलैया थाने में आवेदन देकर धरना भी दिया. समाजसेवियों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया.
रिपोर्ट- अमित कुमार, कोडरमा
4+