देवघर(DEOGHAR): देवघर कोर्ट परिसर में आज पेशी के लिए बिहार से लाए गए विचाराधीन कैदी की गो'ली मा'र कर हत्या की घटना ने फिर से कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, इस विचाराधीन कैदी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार से लाया गया था. फिर भी उसकी इस तरह से हत्या और अपराधी के घटनास्थल से फरार हो जाने की घटना के बाद स्थानीय पुलिस और अधिवक्ता संघ दोनो चिंतित हैं. घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संताल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि कोर्ट परिसर में मुख्य जगहों पर cctv कैमरा नहीं होने से भी अपराधियों को इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद पकड़े जाने का भय नहीं रह गया है.
ये भी पढ़ें:
कोर्ट परिसर में दिन-दहाड़े गूंजी गो'लियां, पुलिस की सुरक्षा में कैदी को मा'र डाला
“इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण”
डीआईजी ने कहा कि बिहार पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा के साथ इस अभियुक्त को यहां पेशी के लिए लाया गया था, लेकिन उनके सामने किसी अपराधी का इस तरह का दुस्साहस करना दुर्भाग्यपूर्ण है. कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और सभी मुख्य जगहों पर cctv कैमरा लगाने की बात भी उन्होंने कही. उधर, घटना से अधिवक्ताओं में भी काफी दहशत है. देवघर अधिवक्ता संघ ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की जिला प्रशासन से मांग की है. इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसे भी प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित करने की जरूरत है. हालांकि देवघर कोर्ट परिसर में पहले भी विचाराधीन कैदियों पर गोलीबारी और उनकी हत्या के वारदात हो चुके हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+