डुमरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): डुमरिया पुलिस की एक टीम ने कुख्यात अपराधकर्मी माधव लोहार उर्फ माधव कर्मकार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उसके खिलाफ घाटशिला अनुमंडल कोर्ट ने स्थायी वारंट जारी किया था. शनिवार को कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. माधव लोहार खैरबनी टोला, तुड़ीगोड़ा डुमरिया का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी उसके पैतृक आवास से ही की गयी है. माधव लोहार के खिलाफ डुमरिया थाना में 16 अक्टूबर 2021 को मामला दर्ज किया गया था. डुमरिया थाना प्रभारी के मुताबिक माधव लोहार की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी.
ये भी पढ़ें:
क्या है करण जौहर की फिल्म 'जुग-जुग जीयो' का विवाद, रांची से इसके कनेक्शन को जानिये
कई कांडों का वांछित अभियुक्त है माधव
टीम को सूचना थी कि अभियुक्त माधव लोहार उर्फ माधव कर्मकार गिरफ्तारी के डर से लगातार ठिकाने अदल-बदल कर रहा है. टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिये जमशेदपुर, उड़ीसा और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में लगातार छापामारी कर रही थी. शुक्रवार को रात को सटीक सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर छापामारी दल ने उसको गिरफ्तारी किया. माधव लोहार अपराधिक पृष्ठभूमि का युवक रहा है. उसके खिलाफ पोटका थाना में कई मामले दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+