डीज़ल का दाम 16₹ रुपए लीटर बढ़ा, प्राइवेट कंपनियों ने आपूर्ति में की कटौती


रांची(RANCHI): कल भी बड़े उपभोक्ताओं के डीज़ल दर में 16₹ रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. झारखंड की अगर हम बात करें तो डीज़ल का खुदरा मूल्य जहां 94.68₹ प्रति लीटर है. वहीं बड़े उपभोक्ताओं को प्रति लीटर 133₹. मिल रहा है. इतने बड़े अंतर के कारण सरकारी संस्थाओं और टाटा समूह को छोड़कर जितने भी बड़े ग्राहक हैं, वो पेट्रोल पम्पों से डीज़ल ख़रीद रहे हैं जिसका असर अब खुदरा बाज़ार पर दिखने लगा है.
बड़ी-बड़ी कंपनियों ने की आपूर्ति में कटौती
प्राइवेट तेल कम्पनियां जहां पहले से ही अपने पेट्रोल पम्पों को बहुत ही कम मात्रा में डीज़ल/पेट्रोल की आपूर्ति कर रही थी. वहीं अब सरकारी तेल कम्पनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने भी आपूर्ति में कटौती शुरू कर दी है. इसका असर अब दिखने लगा है. पिछले 75 वर्षों में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब देश के नवरत्न तेल कम्पनियों को मोदी सरकार की नीतियों के कारण हो रहे आर्थिक नुक़सान से निकलने का रास्ता नहीं सुझ रहा है. इसके अलावा जहां हर तरफ़ निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं प्राइवेट तेल कम्पनियों के बंद होते पेट्रोल पंप निजीकरण के विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
4+