धनबाद में अब रात का इंतजार नहीं करते चोर, दिन-दहाड़े कर लेते हैं लूट


धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए रात का इंतजार अब नहीं करते. दिन-दहाड़े चोरी-डकैती, हत्या बेधड़क बिना किसी डर के कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भेलाटांड़ वीआईपी कॉलोनी में सामने आया है. भरत कुमार कश्यप के घर में आज से चार-पांच दिन पहले अपराधियों ने दिन-दहाड़े घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
आधा दर्जन से ज्यादा तालों को चोरों ने तोड़ा
चोरों ने घर में लगे कम से कम आधा दर्जन तालों को तोड़ दिया और लगभग 5 से 6 लाख का सामान लेकर चलते बने. भुक्तभोगी गांव गए हुए थे. लौट कर आने पर भुक्तभोगी ने इसकी लिखित सूचना आज पुलिस को दी. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. अब देखना यह है कि मामले का खुलासा होता भी है या नहीं. भरत कुमार कश्यप ने कहा कि 5 से 6 लाख की सम्पति गई है. वहीं बगल में रहने वाले हीरा लाल साव ने कहा कि उन्होंने छत से देखा कि ताले टूटे हुए हैं.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+