जनता दरबार: पांच लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की मिल रही धमकी- पीड़ित की गुहार


धनबाद(DHANBAD): पांच लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की मिल रही धमकी- जब एक पीड़ित ने गुहार लगाई तो डीसी संदीप सिंह चौकन्ने हो गए. तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये और पीड़ित को सुरक्षा का आश्वसन. यह सरायढेला से आए एक दंपत्ति ने एक दबंग व्यक्ति का नाम लेकर साझा किया था. बात जिले के जनता दरबार की है. इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं साझा कीं.
इसी क्रम में धनसार अशोक नगर से आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उन्होंने 25 डिसमिल जमीन की दाखिल खारिज करने के लिए धनबाद अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. मगर, केवल 6.50 डिसमिल जमीन का ही दाखिल खारिज किया गया. इस पर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी धनबाद को मामले की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
दीवार खड़ा कर किया जा रहा परेशान
झरिया से आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उन्होंने 1986 में जमीन खरीदी थी, जिसमें 2004 में ही उनके पड़ोसी ने जबरन दीवार उठा दी और अबतक उन्हें परेशान कर रहा है. तोपचांची से आए एक व्यक्ति ने कहा कि फर्जी डीड बनाकर उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. जामाडोबा कोऑपरेटिव कॉलोनी से आए परिवार ने उपायुक्त को बताया कि एक दबंग द्वारा जबरन सरकारी सड़क पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है और उनके घर तक आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है.
दबंग कर रहे अवैध उत्खनन
मुनिडीह से आए एक व्यक्ति ने बताया कि बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 6 में इलाके के बदमाश-दबंग अवैध उत्खनन कर रहे हैं. इस पर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी बाघमारा को मामले की जांच कर 2 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इसके अलावा जनता दरबार में छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने, ऑनलाइन पंजी टू में नाम दर्ज कराने, जमीन विवाद, अनुकंपा के आधार पर नियोजन दिलाने, आर्थिक सहायता प्रदान करने, दुहाटांड में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे नाली और सड़क निर्माण कार्य, जो पिछले एक माह से बंद है, को पुनः शुरू कराने सहित अन्य मामलों को उपायुक्त ने सुना. मामलों का निष्पादन करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
रिपोर्ट: शौकत खान, धनबाद
4+