DHANBAD: जमीन विवाद में टुंडी में पीट-पीट कर एक को मा'र डाला , तीन घायल


धनबाद(DHANBAD): जमीन विवाद को लेकर टुंडी थाना अंतर्गत नौहाट गांव में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक की मौत और तीन लोगों के घायल होने की खबर है. उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल ,धनबाद में भर्ती कराया गया है. मृतक के शव को टुंडी थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि नौहाट की एक जमीन को लेकर गांव के ही दो परिवार के बीच विवाद चल रहा है. मामला अदालत में है. इस बीच गुरुवार को एक पक्ष के बंधु हजाम, अरुण हजाम और सामू हजाम उस जमीन को जोत रहे थे. यह सूचना मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग आ पहुंचे और खेत जोत रहे तीनों भाइयों पर टांगी से हमला कर दिया. चीख सुनकर गांव से उनके परिवार के लोग दौड़े. तीनों भाइयों को लहू लुहान देख लोग आक्रोशित हो गए और भाग रहे हमलावरों में से एक को पकड़कर मार डाला. दोनों पक्ष की महिलाएं बिलखते हुए एक-दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रही थीं.
4+