दुमका कोर्ट में पदस्थापित जवान निवारण सोरेन का लंबी बीमारी के बाद निधन


दुमका (DUMKA): दुमका कोर्ट में पदस्थापित जिला पुलिस बल के जवान निवारण सोरेन की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. पुलिस लाइन मैदान में एसपी अंबर लकड़ा, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी. निवारण मूल रूप से देवघर जिला के सारवां थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
निवारण लिवर संबंधी बीमारी से ग्रसित थे. कल अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए धनबाद भेजा गया था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. निवारण की मौत के बाद शव को दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया गया. मौत की खबर सुनकर परिजन दुमका पुलिस लाइन मैदान पहुंचे, जहां उनके पार्थिव शरीर पर परिजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
.jpeg)
बेटी के सर से उठा पिता का हाथ
एसपी अम्बर लकड़ा ने निवारण सोरेन के अंतिम संस्कार के लिए कुछ आर्थिक मदद भी की और हर संभव सहायता का भरोसा दिया है. निवारण की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. निवारण की 2 साल की एक बेटी है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+