सरायकेला(SARAIKELA): झारखंड के जिले में गर्मी रिकार्ड तोड़ रही है. यहां इन दिनों तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच है. तापमान में वृद्धि होने के कारण अधिकांश हिस्सों में गंभीर पेयजल संकट (Drinking water crisis) छा गया है. साथ ही कई जल स्रोत भी सूख चुके हैं. सरायकेला खरसावां जिला के कपाली के पुडीसिल्ली स्थित कुम्भार बस्ती में पिछले छह माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है.
पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग
पेयजल संकट के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले छह माह पहले सोलर पंप चालित जलमीनार खराब हो गया. काफी प्रयास के बाद पीएचडी विभाग ने करीब डेढ़ माह पहले मरम्मती के लिए सोलर प्लेट खोलकर ले गया. लेकिन डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक सोलर प्लेट नहीं लग सका. जिस कारण भीषण गर्मी में करीब 60 घरों के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को दूसरे घरों के जलस्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. पेयजल संकट के कारण ग्रामीणों को नहाने के लिए एक किलोमीटर दूर नदी जाना पड़ रहा है. विभागीय लापरवाही और जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैया के कारण लोगों में रोष देखा जा रहा है.
4+