खेत में काम करने गई महिला पर धरदार हथि'यार से हम'ला, जानिये इसका खास कारण


सिमडेगा(SIMDEGA): झारखंड के आदिवासी इलाकों मेंं डायन बिसाही का आरोप लगाकर सेंदरा करने के प्रचलन पर अबतक रोक नहीं लग सकी है. कुछ ऐसा ही मामला कोलेबिरा थाना क्षेत्र की एडेगा पंचायत की कलहा टोली से सामने आया है. गांव की महिला कलावती देवी खेत में गोबर फेंकने गई थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया तो हड़बड़ी में महिला ने गोबर फेंकने वाले बर्तन से बचाव किया. उसके बाद हमलावर ने महिला के हाथ पर वार कर दिया. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके शोर मचाने के बाद ग्रामीण कड़ी मशक्कत के साथ हमलावर को पकड़ सके. आरोपी को रस्सी से बांधकर रख दिया.
इसे भी पढ़ें:
क्या है National Herald का पूरा मामला, सिलसिलेवार जानिये
घटना के पीछे अंधविश्वास माना जा रहा है. इन दिनों धान बुनने का समय चल रहा है, जिसको लेकर (ओड़का) बलि देने की नीयत से जानलेवा हमला की कही जा रही है. हालांकि जानलेवा हमला की साफ वजह सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें:
UPSC, BPSC के नाम पर कैसे हो रही थी शराब की तस्करी
महिला की स्थिति गंभीर
जख्मी महिला को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया था. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर उसको सदर हॉस्पिटल सिमडेगा रेफर कर दिया है, ताकि बेहतर इलाज हो सके महिला की स्थिति गंभीर है.
आरोपी धराया, हथियार बरामद
कोलेबिरा पुलिस ने महिला पर जानलेवा हमला करने के वाले आरोपी कोरनोलियुस डांग को गिरफ्तार कर लिया है. वह पोगोलोया का रहने वाला है उसके पास से धारदार हथियार बरामद किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी है. कुछ लोगों ने आरोपी को विक्षिप्त बताया है.
रिपोर्ट- अमित रंजन, सिमडेगा
4+