हादसों को दावत दे रही सड़क के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर


धनबाद(DHANBAD) | झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग अब 'दुर्घटना मार्ग 'बन गया है. हर रोज कहीं ना कहीं दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाईवा वालों की मनमानी तो अब सिर चढ़कर बोल रही है. इधर, मोटरसाइकिल सवार संटू साव की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली है. झरिया सीओ ने शालीमार, मछली पट्टी से लेकर फुस बांग्ला पुल तक सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें:
बिहार की इस पूर्व मंत्री के बोल से मचा है हंगामा
कहा है कि जल्द से जल्द सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बता दें कि 7 जून को संटू साव मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी हाईवा की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना के समय पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे ठेकेदार ने सड़क के किनारे खुदाई कर मिट्टी का ढेर खड़ा कर दिया था.
यह भी पढ़ें
रांची में हुई हिंसा पर राज्यपाल सख्त
तो दूसरी और सड़क किनारे ठेला, खोमचा लगे थे. ठेकेदारों द्वारा बड़े-बड़े ट्रांसफार्मर सड़क के किनारे रखे गए हैं. बता दें कि शालीमार में ही स्कूल है, जहां प्रत्येक दिन हजारों बच्चे स्कूल आते जाते है. स्कूल जाने वाली सड़क भी अतिक्रमण की चपेट में है. वहां भी दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है. बता दें कि झरिया- सिंदरी मुख्य मार्ग पर भागा ,फुस बंगला ,जेल गोड़ा डिनोबिली मोड़ पर सड़क पर ही बाजार लगते हैं ,नतीजा है कि सड़कें संकरी हो गई है.
4+