राष्ट्रपति चुनाव के लिए गोलबंदी तेज, ममता बनर्जी ने विपक्षियों की बुलाई बैठक


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए विपक्षी दलों की गोलबंदी तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए पहल शुरू की है. उन्होंने 15 जून को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.
इन सभी को किया आमंत्रित
ममता बनर्जी ने संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर आमंत्रित किया है.
ऐसा समझा जा रहा है कि विपक्ष एक साझा प्रत्याशी खड़ा करेगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के पास राज्यसभा में वोट की जरूरत है. विपक्ष अपनी ताकत का एहसास कराना चाहता है. इधर एनडीए भी पूरी ताकत के साथ राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रत्याशी के लिए आवश्यक समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहा है.
4+