जगन्नाथ रथ यात्रा मेला : सरकार के फैसले भक्तों में भारी नाराजगी, कांग्रेस विधायक ने भी उठाया सवाल


रांची(RANCHI)- 1 जुलाई से रांची की प्रसिद्ध जगरनाथपुर रथ यात्रा शुरू हो रही है. इस अवसर पर बड़ा मेला लगता है. पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से मेला के आयोजन पर प्रतिबंध लगा है. लेकिन इस बार स्थिति सामान्य थी. बावजूद इसके आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मेला के आयोजन पर अभी भी प्रतिबंध है. इसको लेकर आम और खास लोगों में निराशा देखी जा रही है.
भाजपा के नेताओं ने रांची जिला प्रशासन के द्वारा मेला आयोजन की इजाजत नहीं दिए जाने पर सरकार की आलोचना तो की ही, अब सत्ता पक्ष के लोग भी इसे गलत मानते हैं. कांग्रेसी विधायक दीपिका सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि मेला आयोजन की छूट दी जानी चाहिए. क्योंकि अभी संक्रमण की स्थिति नहीं के बराबर है. कई अन्य विधायकों ने भी कहा है कि जगन्नाथ रथ मेला लगाने की इजाजत मिलनी चाहिए. आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि इस मुद्दे पर वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे. 2 दिन पूर्व जिला उपायुक्त छवि रंजन ने बैठक कर रथ यात्रा आयोजन समिति को स्पष्ट कर दिया था कि मेला का आयोजन नहीं होगा.
यह भी पढ़ें
निकलेगी रथ यात्रा जरूर लेकिन इस बार भी नहीं लगेगा मेला
4+