DHANBAD: तोपचांची में एटीएम उखाड़ कर ले गए चोर


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के तोपचांची थाना से महज कुछ ही दूर पर स्थित एचडीएफसी की एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गए. घटना शनिवार की देर रात की है. बता दें कि कोयलांचल में बैंकों की एटीएम चोरों के निशाने पर है. लोग बताते हैं कि तोपचांची थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. पुलिस का ए तवार कम रहा है, नतीजा है कि अपराधी जो चाह रहे हैं, कर रहे हैं और पुलिस पानी पीटती रह जा रही है.
रिपोर्ट : प्रकाश , धनबाद
4+