एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरों पर ........
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) - जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह का अपने वॉट्सएप डीपी में फोटो लगाकर कोई फर्जी व्यक्ति लोगों को संदेश भेजकर ठगी का प्रयास कर रहा है. फर्जी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9528765084 पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर लोगों को फर्जी संदेश भेज रहा है. लोगों को झांसे में लेने के लिए फर्जी व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप डीपी में उपायुक्त का फोटो लगा रखा है.
धनबाद(DHANBAD) - जिला परिषद का 'हॉट सीट' संख्या 13. हॉट सीट ने इस बार के चुनाव में रिकॉर्ड बना दिया. एजाज अहमद की पत्नी नाजिश रहमानी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर 13,300 से भी अधिक रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल की है. इस सीट पर नीतू शंकर दूसरे स्थान पर रही जबकि पूर्व विधायक फूलचंद मंडल की बहू रीना मंडल तीसरे स्थान पर धकेल दी गई.
धनबाद(DHANBAD) - बीसीसीएल के मधुबन कोलवाशरी में बुधवार की सुबह अचानक चाल धसने से से दो लोगों के दब जाने की खबर है. कई लोग स्लरी चुनने गए थे कि चाल धस गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. चाल में दबकर एक व्यक्ति के मरने की भी खबर है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मरने वाले व्यक्ति के बारे में बताया जाता है कि वह हरिहरपुर थाने के तुलसी डी का निवासी था.
धनबाद(DHANBAD) | गोविंदपुर के भीतिया पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया रेखा देवी के लिए आज का दिन दोहरी खुशी लेकर आया .एक तरफ रेखा देवी आज के दिन मुखिया पद की जीत मिली तो दूसरी ओर 30 मई को सीजर द्वारा पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई . इस दोहरी खुशी से रेखा देवी की खुशी का ठिकाना नही है . नवनिर्वाचित मुखिया रेखा देवी 1 जून को जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए धनबाद के आर के नगर स्थित नावाडीह अलकारी देवी अस्पताल से एम्बुलेंस से राजकीय पॉलिटेक्निक, मतगणना स्थल पहुँची . इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक तरफ पंचायत कि जनता का समर्थन से वह मुखिया बनी है और इधर ईश्वर की अशीम कृपा से पुत्री धन की प्राप्ति हुई है . उन्होंने मुखिया पद पर जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है.
धनबाद(DHANBAD) | धनबाद महिला थाना में आज महिला हेल्प डेस्क काउंटर खुल गया. उद्घाटन महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने किया. थाने में कई फरियादी मौजूद थी. उद्घाटन के बाद फरियादियों की काउंटर पर लाइन भी लग गई. महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि थाना में शिकायत के कुछ ही देर में मामले की जांच पड़ताल शुरू हो जाएगी. स्कूटी पर सवार महिला पुलिसकर्मी उनकी सहायता में तुरंत हाजिर होंगी.
नबाद(DHANBAD) | झारखंड लोक सेवा आयोग का अंतिम परिणाम जारी हो गया है. इस परीक्षा में भी धनबाद ने भी अपना झंडा गाढ़ा है. बरवड्डा की बहू व चिरकुंडा की बेटी दीपिका कुमारी ने 45 वा रैंक हासिल किया है. झारखंड निबंधन सेवा मिला है. दीपिका ने यह सब काम उस समय पूरा किया है जिस समय अमूमन महिलाएं आगे बढ़ने से डरती हैं ,घर- परिवार, बाल -बच्चों में ही उलझी रह जाती है. लेकिन दीपिका ने यह सब करते हुए, समय चुराते हुए ,यह सफलता हासिल कर सबको चौंकाया है. दीपिका स्वयं कहती है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ उन्होंने पहले सोचा नहीं था ,हां यह बात जरूर है कि शादी के पहले टीचिंग जॉब में थी लेकिन शादी के पहले ही नौकरी छोड़ दी थी.
धनबाद(DHANBAD) | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उलटफेर का सिलसिला जारी है. मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद के अध्यक्ष रहे रोबिन चंद्र गोराई कलियासोल के पाथरकुआ पंचायत से मुखिया का चुनाव हार गए है. इस बार उनका चुनाव क्षेत्र ज़िप संख्या 27 महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से उनकी पत्नी अनीता गोराई वहां से ज़िप सदस्य का चुनाव लड़ रही थी लेकिन वह भी चुनाव हार गई है. रोबिन चंद्र गोराई खुद मुखिया पद के लिए इस बार खड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
4+