निर्वतमान जिप अध्यक्ष को डबल झटका, खुद मुखिया पद से हारें, तो पत्नी जिप प्रत्याशी का चुनाव हारी


धनबाद(DHANBAD) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उलटफेर का सिलसिला जारी है. मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद के अध्यक्ष रहे रोबिन चंद्र गोराई कलियासोल के पाथरकुआं पंचायत से मुखिया का चुनाव हार गए है. इस बार उनका चुनाव क्षेत्र ज़िप संख्या 27 महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से उनकी पत्नी अनीता गोराई वहां से ज़िप सदस्य का चुनाव लड़ रही थी, लेकिन वह भी चुनाव हार गई है. रोबिन चंद्र गोराई खुद मुखिया पद के लिए इस बार खड़े थे. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
4+