सीएम हेमंत का आदेश : सभी सरकारी कार्यक्रमों के आरंभ में " जोहार " बोलना जरूरी


रांची(RANCHI): - झारखंड में जोहार बोलना जरूरी होगा.किसी भी कार्यक्रम का आगाज इसी शब्द से होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह निर्देश दिया कि किसी भी सरकारी कार्यक्रम के आरंभ में संबोधन के रूप में जोहार कहना जरूरी होगा.
'जोहार' यानी प्रकृति की जय हो झारखंड चूंकि प्रकृति की गोद में बसा हुआ राज्य है. इसलिए यहां आदिवासी संस्कृति में जोहार अभिवादन का एक माध्यम है. इसलिए मुख्यमंत्री ने आज कृषि विभाग के कार्यक्रम में कहा कि हम अपनी परंपरागत संस्कृति से जुड़े रहना चाहते हैं.इसलिए हमें इस संस्कृति के मूल तत्वों को बातचीत में शामिल करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे जब भी किसी कार्यक्रम का शुभारंभ करें तो संबोधन के तौर पर जोहार शब्द का उपयोग करें.
4+