कोयलांचल की बेटी दीपिका को जेपीएससी में मिला 45 वां रैंक


धनबाद(DHANBAD) - झारखंड लोक सेवा आयोग का अंतिम परिणाम जारी हो गया है. इस परीक्षा में भी धनबाद ने भी अपना झंडा गाड़ा है. बरवड्डा की बहू व चिरकुंडा की बेटी दीपिका कुमारी ने 45 वा रैंक हासिल किया है. झारखंड निबंधन सेवा मिला है. दीपिका ने यह सब काम उस समय पूरा किया है जिस समय अमूमन महिलाएं आगे बढ़ने से डरती हैं ,घर- परिवार, बाल -बच्चों में ही उलझी रह जाती है. लेकिन दीपिका ने यह सब करते हुए, समय चुराते हुए ,यह सफलता हासिल कर सबको चौंकाया है. दीपिका स्वयं कहती है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ उन्होंने पहले सोचा नहीं था ,हां यह बात जरूर है कि शादी के पहले टीचिंग जॉब में थी लेकिन शादी के पहले ही नौकरी छोड़ दी थी.
उसके बाद बरवड्डा चली आई. उनका एक 6 साल का बेटा भी है. 2020 में जब उन्होंने पढ़ाई शुरू की तो शुरुआती दौर में तो नहीं लग रहा था कि सफलता मिलेगी. लेकिन घर परिवार ,मायके ,ससुराल वालों ने जिस तरह सपोर्ट किया और हर निर्णय के साथ खड़े रहे, जिस वजह से उन्हें यह सफलता मिल पाई है. उन्हें अच्छे परिणाम का भरोसा तो था . लेकिन उन्हें गाइड करने वाले कहते थे कि तुम तो 50 में जरूर आएगी और ऐसा हुआ भी. दीपिका पंडुकी के मंटू प्रसाद की पत्नी है और चिरकुंडा के विजय कुमार साह की पुत्री है. इस सफलता से काफी उत्साहित है और महिलाओं को ,बेटियों को यह संदेश दे रही है कि चाहे आप जिस क्षेत्र में रहें, बेस्ट करें, प्रतिभा को बर्बाद नहीं होने दे. बेटियां किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है, सिर्फ केरियर के चुनाव सही ढंग से करें और उसे पाने के लिए वह सब कुछ कर डालें जो वह कर सकती है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश ,धनबाद
4+