महिला थाना में खुला महिला हेल्प डेस्क, महिला फरियादों की लगी लंबी कतार


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद महिला थाना में आज महिला हेल्प डेस्क काउंटर खुल गया. उद्घाटन महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने किया. थाने में कई फरियादी मौजूद थी. उद्घाटन के बाद फरियादियों की काउंटर पर लाइन भी लग गई. महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि थाना में शिकायत के कुछ ही देर में मामले की जांच पड़ताल शुरू हो जाएगी. स्कूटी पर सवार महिला पुलिसकर्मी उनकी सहायता में तुरंत हाजिर होंगी.
पीड़िता को त्वरित सहायता मिलेगा
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क के लिए महिला अधिकारी भी नियुक्ति की जाएगी. इसके साथ ही धनबाद के महिला थाने के अलावा कई और भी थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. जिससे पीड़िता को महिला थाना नहीं आना पड़ेगा ,वह अपने संबंधित थाने में महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से शिकायत कर सकती हैं. महिला हेल्प डेस्क महिला, युवती व बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. इनके साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएंगे.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह ,धनबाद
4+