गुमला(GUMLA): गुमला जिला के डीसी सुशांत गौरव की पहल से एक आदिम जनजाति दिव्यांग दम्पति को राशन कार्ड बनवाकर राशन के लाभ से जोड़ा गया. घाघरा पाट के एक दिव्यांग दम्पति जिसे लंबे समय से अनाज नहीं मिल रहा था. वे काफी दिनों से परेशान थे. जंगल की काफी लंबी यात्रा करने के बाद कई बार ये लोग घाघरा ब्लॉक में राशन कार्ड बनवाने का गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी राशन कार्ड नहीं बन पा रही थी. आज जब वह डीसी सुशांत गौरव के पास पहुंचे तो डीसी ने तत्काल जिला के आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी को निर्देश दिया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल राशन कार्ड बनवाकर उन्हें अपनी ओर से चावल और कुछ नगद राशि भी दिया. इसके बाद उन्हें उनके घर तक डाकिया योजना के तहत राशन उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं आसानी से काम होने से दम्पति ने खुशी व्यक्त की है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+