जेपीएससी परीक्षा : मजदूर के बेटे को मिली सफलता, बनेगा अफसर, विधायक ने दी शुभकामना


पलामू (PALAMU) - जिला हैदरनगर के भाई बिगहा निवासी सिलाई और मजदूरी करने वाले अतहर खान उर्फ़ मूरत खान के पुत्र आकिब जावेद ने जेपीएससी परीक्षा में 61 वां स्थान हासिल करके पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है. अकीब जावेद को जेपीएससी में सफल होने से भाई बिगहा समेत हैदरनगर प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल है. अकीब जावेद की सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ साथ माता पिता का बड़ा योगदान है. अकीब जावेद की सफलता पर हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव सहित अन्य पार्टी के नेताओं ने आकीब जावेद और उनके माता पिता को बधाई दी है.
शिक्षा के प्रति जागरूक
बता दें कि अकीब के पिता अजहर खान उर्फ मूरत खान ने कहा कि अकीब जावेद शुरू से ही शिक्षा के प्रति समर्पित रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अकीब से सीख लेनी चाहिए. अकीब युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं. उन्होंने कहा कि आकिब के माता पिता बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने अपने बच्चे को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. बधाई देने वालों में समाजसेवी हक़ रज़ा खान, राजू खान, जमील खान, अशरफ हसन, जाफर हवारी, रहमान खान, राशिद खान समेत कई लोग शामिल हैं.
रिपोर्ट : ज़फर हुसैन, पलामू
4+