पूर्व विधायक की बहू हारी, रिकॉर्ड वोटों से जीती नाजिश रहमानी


धनबाद(DHANBAD) - इस बार के चुनाव में जिला परिषद का 'हॉट सीट' संख्या 13 ने रिकॉर्ड बना दिया. एजाज अहमद की पत्नी नाजिश रहमानी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर 13,300 से भी अधिक रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल की है. इस सीट पर नीतू शंकर दूसरे स्थान पर रही जबकि पूर्व विधायक फूलचंद मंडल की बहू रीना मंडल तीसरे स्थान पर धकेल दी गई.
एजाज अहमद की पत्नी को समर्थन
बता दें कि इस सीट पर पहले झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह सदस्य थे. लेकिन इस बार उन्होंने कोई दावेदारी नहीं की और एजाज अहमद की पत्नी को समर्थन दिया. नतीजा हुआ कि एजाज अहमद की पत्नी रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की. बता दें कि इसके पहले के चुनाव में 13 नंबर सीट से जहां अशोक कुमार सिंह विजयी हुए थे. वहीं एजाज अहमद दूसरे नंबर पर थे जबकि पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के बड़े बेटे तीसरे स्थान पर चले गए थे और इस बार के चुनाव में भी फूलचंद मंडल की बहू तीसरे स्थान पर रही. इसके बगल की 14 नंबर सीट पर भी बदलाव हुआ है. दुर्योधन चौधरी की बहू भी इस बार चुनाव हार गई है.
13 सीट पर खनकी चूड़ियां - एजाज अहमद
हालांकि दुर्योधन चौधरी बीमार चल रहे हैं. फिलहाल इनका इलाज हैदराबाद में चल रहा है. मंगलवार की देर रात को मतगणना स्थल पर एजाज अहमद ने कहा कि ज़िप संख्या 13 सीट पर चूड़ियां खनकी है और इसकी आवाज पूरे झारखंड में पहुंची है. एजाज अहमद ने कहा कि लोगों को उनके प्रति जो आस्था और विश्वास है. उस पर अपने प्राणों की बाजी लगाकर भी खरा उतरने की कोशिश करूंगा. उनकी आशा और विश्वास को और बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. काम बहुत सारे करने हैं. लोगों का प्यार और विश्वास से जो उत्साह बढ़ा है. इसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+