BREAKING : धनबाद के मधुबन कोलवाशरी में चाल धसी ,एक की मौत


धनबाद(DHANBAD) - बीसीसीएल के मधुबन कोलवाशरी में बुधवार की सुबह अचानक चाल धसने से से दो लोगों के दब जाने की खबर है. कई लोग स्लरी चुनने गए थे कि चाल धस गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. चाल में दबकर एक व्यक्ति के मरने की भी खबर है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मरने वाले व्यक्ति के बारे में बताया जाता है कि वह हरिहरपुर थाने के तुलसी डी का निवासी था.
रिपोर्ट :ओम प्रकाश ,धनबाद
4+