अपडेट : उपमुखिया की गोली मार हत्या, नक्सलियों पर संदेह, पुलिस जांच में जुटी


जांच में जुटी गिरिडीह(GIRIDIH): डुमरी के जरीडीह पंचायत के तेलिया बहियार में मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा अंधाधुन्ध गोलियों के बरसात करते हुए एक व्यक्ति को मौत की नींद सुला दी. मृतक का नाम असलम अंसारी उर्फ गुड्डू उम्र 30 वर्ष पिता अब्दुल अंसारी है. घटना की सूचना पर बुधवार सुबह डूंगरी पुलिस तेलिया बहियार पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है एवं घटना की जांच में जुट गई है.
घटना के बारे में मृतक असलम अंसारी के पिता अब्दुल अंसारी ने बताया कि उनका पुत्र असलम अंसारी अपने बाइक से उतर कर अपने घर के पास खड़ा ही था कि पैदल चार अपराधी आए और उनसे पूछा कि यही तुम्हारा घर है. इसके बाद अपराधियों ने गोली चलाना शुरु कर दिया और एक अपराधी ने लोहे के रड से सिर में मार दिया जिसके बाद असलम अंसारी जमीन पर गिर गया.
चार खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद
बताया कि अपराधियों ने 9 गोली चलाया है जिसमें 7 गोली उसके शरीर में है तथा दो गोली बाहर गिर गया. बताया कि हथियार से लैस तीन व्यक्ति थे और एक के पास लोहे का रड था. घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस के दलाल मुर्दाबाद ,पुलिस के दलाल होश में आओ आदि नारा लगाते हुए चले गए. इधर इस घटना को देख आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए और किसी प्रकार इस घटना की जानकारी डुमरी पुलिस को दी गई. इधर डुमरी पुलिस बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए गिरिडीह पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है एवं जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर मिले चार खोखा और दो जिंदा कारतूस से यह कयास लगाया जा रहा है कि घटना नक्सलियों द्वारा ही अंजाम दिया गया है हालांकि पुलिस इसकी तहकीकात में जुट गई है. लेकिन घटना को वास्तव में नक्सलियों ने अंजाम दिया है या अपराधियों ने इसका जांच होना अभी बाकी है परंतु जिस प्रकार का खोखा और वह जिंदा कारतूस मिला है वह सामान खोखा और कारतूस नहीं है.
मृतक असलम अंसारी 2015 में जड़ी पंचायत के पूर्व उप मुखिया थे
वहीं जिस प्रकार से अपराधियों ने पुलिस के विरुद्ध नारा लगाते हुए घटना को अंजाम देते वापस गए हैं. इससे कयास लगाया जा रहा है कि शायद इस घटना को नक्सलियों ने ही अंजाम दिया है. हालांकि वास्तविकता क्या है यह जांच का विषय है. बताते चलें कि मृतक असलम अंसारी 2015 में जड़ी पंचायत के पूर्व उप मुखिया थे. इधर घटना को देखते हुए डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलसन बिरुवा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच में जुट गए हैं.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+