एसबीआई में 16 लाख की लूट, सीसीटीवी में घटना कैद


देवघर (DEOGHAR) - देवघर में अपराधियों का हौसला बुलंद हैं. इनके द्वारा दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसा स्थित एसबीआई बैंक की है. यहां 5 की संख्या में आएं अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बैंक से 16 लाख 12 हज़ार से अधिक राशि को लूटकर फरार हो गएं है.
घात लगाएं बैठे थे अपराधी
घटना उस समय की है जब कैश लेकर आए वाहन द्वारा भारी कैश को बैंक अधिकारी को हैंड ओवर कर जब वहां से चला गया. पहले से घात लगाए अपराधियों ने कैश वाहन जाने के तुरंत बाद एसबीआई के सिरसा ब्रांच में धावा बोल दिया. लुटेरों ने हेलमेट और मास्क पहनकर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की लेकिन घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना की पुलिस सबसे पहले बैंक पहुंची ओर छानबीन शुरू की. इसके बाद जिला के एसपी भी बैंक पहुंच वहां मौजूद बैंक अधिकारी से घटना की जानकारी ली. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से लुटेरों की पहचान और गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जगह जगह चेक पोस्ट लगा कर वाहनों सहित संदिग्धों की सघन जांच पड़ताल कर रही है. देवघर दुमका मुख्य मार्ग स्थित बैंक में दिनदहाड़े सरेआम लूट की घटना आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+