यूपीएससी परीक्षा में कतरास के युवक को भी मिली सफलता


धनबाद(DHANBAD) - यूपीएससी परीक्षा में कतरास के छाताबाद में रहनेवाले मो उमर शहीद अंसारी के बेटे मो नाजिश उमर अंसारी ने 344 वां रैंक प्राप्त किया है. परिणाम आने के बाद मो नाज़िश के घर पर जश्न का माहौल है. घर पर शुभचिंतकों का आना लगातार जारी है. फिलहाल मो नाजिश दिल्ली में है.
सफलता का श्रेय
मो नाजिश के पिता का कहना है कि उन्हें मो नाजिश की लगन पर विश्वास था. अध्ययन के शुरुआती दौर से ही नाजिश होनहार था. वहीं 2015 में स्थानीय डीएवी में 25 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 96 प्रतिशत अंक लाया था. सफलता का श्रेय नाजिश की माता शगुफ्ता परवीन को देते हुए कहा कि बस यही कामना करेंगे कि जिस किसी विभाग में जाये, ईमानदारी और देश सेवा भाव से अपना कार्य करे,ताकि परिवार के सभी सदस्यों की तपस्या सफल हो जाये.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+