झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी ने भरा नामांकन पर्चा, सीएम समेत कई मंत्री-विधायक रहे मौजूद


रांची (RANCHI) : जेएमएम की राज्यसभा उम्मीद्वार महुआ मांझी ने नामांकन पर्चा भर दिया, इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री और विधायक भी नामांकन के समय रहे. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिलाओं की समस्या को सदन में प्रमुखता से उठाएंगे.जेएमएम ने मुझे प्रत्याशी बनाया यह उपहार है मेरे लिए. राज्य की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में उठाने की कोशिश करूंगी. महिलाओं को और भी सशक्त बनाने की कोशिश रहेगी.राज्य की समस्या जैसे डायन बिसाही और बेरोजगारी की समस्याओं को हल करने की कोशिश रहेगी. ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसी समस्या को भी केंद्र की मदद से दूर करने की प्रयास रहेगी.बता दें कि महुआ मांझी झारखंड महिला आयोग की चेयरमैन भी रह चुकी हैं.
4+